हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी और महिला साथी गिरफ्तार

Tina Chouhan

जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने हनीट्रेप में फंसाकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने वाले शातिर बदमाश मुकेश कुमार और उसकी महिला साथी नीतू को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। गिरोह की अन्य सदस्य, आरती शर्मा और दिव्या सोलंकी उर्फ दिव्या राव, फरार हैं। मुकेश कुमार बीलवा का निवासी है और उसकी आपराधिक प्रवृत्ति पहले से ही ज्ञात है, क्योंकि वह पहले भी जेल जा चुका है। उसने बताया कि वह कई बड़े लोगों को ब्लैकमेल कर चुका है।

पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि हनीट्रेप के एक मामले में फरार बदमाशों की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकेश कुमार (36) को गिरफ्तार किया, जो बीलवा शिवदासपुरा सांगानेर में किराए पर रह रहा था। पूछताछ के दौरान वर्ष 2022 से फरार चल रही महिला नीतू उर्फ सोनू, जो श्रीगंगानगर की निवासी है, को भी गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि मुकेश और नीतू ने एक कॉलगर्ल का गिरोह बना रखा है, जो महावीर नगर, दुर्गापुरा और करणी विहार में किराए पर रहकर लोगों को गिरोह की लड़कियों के नंबर देकर बातचीत के लिए बुलाते हैं। इसके बाद, बातचीत के दौरान वे चुपके से अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते हैं।

Share This Article