हैदराबाद एफसी और कोच मारक्वेज सत्र की समाप्ति के बाद अलग-अलग होंगे

Jaswant singh
1 Min Read

नई दिल्ली, 28 मार्च ()। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल ) की फ्रेंचाइजी हैदराबाद एफसी के प्रमुख कोच मनोलो मारक्वेज 2022-23 सत्र की समाप्ति के बाद अपने पद से हट जाएंगे। क्लब ने मंगलवार को यह पुष्टि की।

स्पेनिश कोच ने अपने पद से हटने के बारे में क्लब को पहले ही बता दिया था।

54-वर्षीय मारक्वेज मौजूदा अभियान की समाप्ति तक अपने पद पर बने रहेंगे जिसमें आगामी सुपर कप और कॉन्टिनेंटल जगह के लिए प्लेऑफ शामिल है।

मारक्वेज अगस्त 2020 में हैदराबाद टीम के साथ जुड़े थे और 2021-22 में टीम को पहला आईएसएल खिताब दिलाया था। उन्होंने क्लब के साथ तीन सत्रों में युवा खिलाड़ियों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

आरआर

Share This Article