जयपुर। पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (पीसीई) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने मेगा इवेंट ‘आईसीआई टेकब्लूम—25’ की औपचारिक शुरुआत के तहत इस कार्यक्रम के पोस्टर और वेबसाइट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजन के विजन, उद्देश्यों और गतिविधियों पर चर्चा की गई। मेजबान पीसीई के प्रिंसिपल व डायरेक्टर डॉ. महेश बुंदेले, वाइस प्रिंसिपल डॉ. पंकज धेमला, आईसीआई राजस्थान स्टेट चैप्टर के अध्यक्ष महेश सिंघल, चैप्टर के सचिव व अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के रीजनल हेड गिरीश भारद्वाज, आईसीआई राजस्थान स्टेट चैप्टर की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य अनिरुद्ध माथुर, पूर्णिमा कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग के एचओडी डॉ.
प्राणनाथ दाधीच, आईसीआई टेकब्लूम 25 के समन्वयक डॉ. आयुष मीणा, फैकल्टी कॉर्डिनेटर डॉ. ऋतुराज सिंह राठौड़ और आईसीआई स्टूडेंट चैप्टर सदस्य प्रतीक शर्मा ने इसे लॉन्च किया। अतिथियों ने बताया कि इससे स्टूडेंट्स को कार्यक्रम की बारीकियों से अवगत होने, विभिन्न तकनीकी गतिविधियों में भागीदारी के अवसर तलाशने और वेबसाइट के माध्यम से अपडेट रहने का मौका मिलेगा। यह इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट (आईसीआई) के मार्गदर्शन में नवाचार, तकनीकी शिक्षा और छात्र जुड़ाव को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ. प्राणनाथ दाधीच ने आईसीआई टेकब्लूम के विजन, उद्देश्यों और आगामी गतिविधियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में यह आईसीआई स्टूडेंट चैप्टर द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसमें विविध तकनीकी गतिविधियां शामिल होंगी, जिनमें इंडस्ट्री एग्जीबिशन, इनोवेटिव वर्कशॉप, एक्सपर्ट लैक्चर, सिविल इंजीनियरिंग प्रतियोगिता, मॉडल एग्जीबिशन और पब्लिकेशन व पेपर प्रेजेंटेशन शामिल हैं।


