इडली फ्राई (Idli Fry)। कभी कभी हमसे इडली ज्यादा या कम हो जाती है और फिर दूसरे दिन हमें इसे खाना होता है. लेकिन आज हम आपके लिए बची हुई इडली की ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे खाकर आप खुश हो जाएंगे. आज हम बना रहे हैं इडली फ्राई जो कि बची हुई इडली से बनाई गई है और यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. बनाना भी बड़ा आसान है।
[penci_recipe]