IIM बेंगलुरू ने शुरू किए तीन मुफ्त एआई पाठ्यक्रम, ऑनलाइन पढ़ाई संभव

Jaswant singh

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस आधुनिक दौर में व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जॉब सेक्टर में भी इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बेंगलुरू ने तीन नए कोर्स लॉन्च किए हैं। स्वयं पोर्टल पर जाकर स्टूडेंट इन्हें ज्वाइन कर सकते हैं। अलग-अलग संस्थाओं के प्रोफेसर द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए किसी भी संस्थान में जाने की जरूरत नहीं है। खास बात यह है कि स्वयं पोर्टल एक फ्री ऑनलाइन सरकारी एजुकेशन पोर्टल है। जिस पर सभी पाठ्यक्रम फ्री में उपलब्ध होते हैं।

रजिस्ट्रेशन या पढ़ाई के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं लगती। हालांकि कुछ पाठ्यक्रम में सर्टिफिकेट प्राप्त करने का ऑप्शन भी दिया जाता है, जिसके लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है। एआई से संबंधित निःशुल्क पाठ्यक्रमों की सूची में “एआई इन अकाउंटिंग”, “एआई इन डिजिटल एंड सोशल मीडिया मार्केटिंग” और “जेनरेटिव एआई और लार्ज लैंग्वेज मॉडल” शामिल हैं। तीनों कोर्स जनवरी में शुरू होंगे। स्टूडेंट स्वयं पोर्टल http://swayam.gov.in पर जाकर 28 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इन्हें पूरा करने में 6 से 10 सप्ताह का समय लगेगा।

ऐसे कर सकते हैं ज्वाइन: सबसे पहले स्वयं पोर्टल http://swayam.gov.in पर जाएँ। होम पेज पर शाइन इन या रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें। प्रोफाइल क्रिएट करने के बाद पाठ्यक्रम को सर्च करें। फिल्टर के ऑप्शन में जाकर आप आसानी से कोर्स को ढूंढ सकते हैं। कोर्स के बारे में अच्छे से पढ़ने के बाद ज्वाइन बटन पर क्लिक करें। लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें। निर्धारित समय के दौरान पढ़ाई करवाई जाएगी। कोर्स के बारे में भी जान लें: AI इन अकाउंटिंग:- यह कोर्स मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा ऑफर किया जा रहा है।

अब तक इससे 106 लर्नर्स जुड़ चुके हैं। यह इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है। इसकी अवधि 10 सप्ताह है। पाठ्यक्रम का संचालन 13 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल 2026 तक होगा। यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है, जो बुक्कीपिंग, टैक्स प्रिपरेशन और रिपोर्टिंग को ऑटोमेटिक और बेहतर बनाने के लिए एआई टूल्स का इस्तेमाल सीखना चाहते हैं। जेनरेटिव एआई एंड लार्ज लैंग्वेज मॉडल:- इस कोर्स की पढ़ाई इंस्टिट्यूट ऑफ़ आईआईएम बेंगलुरू द्वारा ही करवाई जाएगी। अब तक 7 लर्नर्स जुड़ चुके हैं। यह भी इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है।

इसे पूरा करने में केवल 8 सप्ताह का समय लगेगा। पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के इस प्रोग्राम की शुरुआत 12 जनवरी 2026 से होगी। वहीं इसका संचालन 30 अप्रैल 2026 तक होगा। एआई इन डिजिटल एंड सोशल मीडिया मार्केटिंग:- यह पाठ्यक्रम इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है। 6 सप्ताह का यह कोर्स सोशल मीडिया मार्केटिंग में एआई की परिवर्तनकारी भूमिका का व्यापक अन्वेषण ऑफर करता है। 12 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल 2026 तक यह कोर्स स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। एनरोलमेंट की तारीख 28 फरवरी 2026 है।

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform