जयपुर। विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 10 इकोलॉजीकल जोन में कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया। उप महानिरीक्षक पुलिस जेडीए राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन 10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी में किए गए निर्माणों को ध्वस्त किया।
कॉलोनाइजर ने भूमि को समतल कर बनाई गई ग्रेवल, सीमेन्ट की सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर सतर्कता दस्ते ने निर्माणों को ध्वस्त किया।


