बालोतरा में अवैध डोडा के साथ एक युवक Arrest

2 Min Read

बालोतरा पुलिस ने एक ढाणी में दबिश देकर अवैध डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की योजना के अनुसार राजेश मीणा आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऑपरेशन विषभंजन चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा और श्री अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के सुपरविजन में अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा और इमरान खान उनि. प्रभारी डीएसटी बालोतरा की टीम ने मुखबीर सूचना पर सरहद चैकडियों की ढाणी गोल में दबिश दी।

वहां पर छापेमारी के दौरान 47.585 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ और आरोपी निंबाराम को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी 20 अगस्त 2025 को थानाधिकारी पचपदरा को मिली थी कि निंबाराम के पास भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त छुपा हुआ है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई की। मौके पर पहुंचकर निंबाराम की ढाणी की तलाशी ली गई, जिसमें तीन अलग-अलग प्लास्टिक के कट्टों में डोडा पोस्त मिला। बरामद मादक पदार्थ को जब्त किया गया और निंबाराम को मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

निंबाराम को डोडा पोस्त बेचने की एवज में खुमाराम 10,000 से 15,000 रुपए प्रति माह देता था, जिससे लालच में आकर निंबाराम ने अपने घर को मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा बना लिया। डीएसटी बालोतरा खुमाराम को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। 20.08.2025 को पुलिस टीम को चकमा देकर खुमाराम अपने ब्रेजा वाहन से निंबाराम के घर आया और डोडा पोस्त रखकर भाग गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ को जब्त किया।

Share This Article