नई दिल्ली। दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के जट्टारी पिशावा क्षेत्र में खेतों में स्थित अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया और मौके से भारी मात्रा में हथियार और कच्चा माल बरामद किया।
दिल्ली के उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया के अनुसार, बरामदगी में 6 देशी कट्टे, 12 अधबने पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, 5 खाली कारतूस, 13 बैरल, 44 छोटे बैरल, 12 पाइप, 3 बड़े बैरल पाइप और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 250 से अधिक पिस्टल बनाने के लिए कच्चा माल भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की शुरुआत 11/12 अगस्त की रात हुई जब सराय रोहिल्ला इलाके में एक युवक पर फायरिंग की घटना हुई।
इस मामले में शामिल नाबालिग आरोपित से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने हथियार अलीगढ़ निवासी विजय उर्फ बंटी से खरीदा था। इसके बाद पुलिस की जांच का दायरा उत्तर प्रदेश तक बढ़ाया गया।


