जयपुर और कोटा में आयकर छापे में बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वैलरी जब्त

Tina Chouhan

जयपुर। आयकर विभाग ने जयपुर और कोटा में रियल एस्टेट और पान मसाला कारोबारियों के 30 ठिकानों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 1200 करोड़ रुपए से अधिक का नकद प्रॉपर्टी लेनदेन का हिसाब मिला है। अधिकारियों को कुछ नए प्रॉपर्टी कारोबारियों से संबंधित प्रमाण भी मिले हैं। शनिवार को पान मसाला कारोबारी के जयपुर स्थित गोदाम पर छापा मारा गया, जहां लगभग 10 करोड़ रुपए के पान मसाला जब्त किए गए। जीएसटी भी इस मामले में कार्रवाई करेगा। कारोबारियों के ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की नकदी और लगभग 10 करोड़ की ज्वैलरी भी जब्त की गई है।

आयकर विभाग ने गोकुल कृपा, हाई फ्लाई रियल एस्टेट, सिग्नेचर पान मसाला के सिद्धेश्वर गम्स, किसान रियल एस्टेट एंड डेवलपर्स और बीआरबी डेवलपर्स से जुड़े जयपुर और कोटा में करीब 30 ठिकानों पर कार्रवाई की थी।

Share This Article