जयपुर। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने जयपुर और कोटा में रियल एस्टेट और पान मसाला कंपनियों से जुड़े कारोबारियों के 30 ठिकानों पर छापेमारी का कार्य तीसरे दिन भी जारी रखा। सूत्रों के अनुसार, जयपुर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी के घर के एक कमरे में जमीन में दबी खुफिया तिजोरी मिली है, जिसमें ज्वैलरी और भारी मात्रा में नकदी पाई गई है। कैश की गिनती के लिए मशीन मंगवाई गई। यह कार्रवाई मानसरोवर स्थित प्रॉपर्टी कारोबारी के घर पर चल रही है। छापेमारी के दौरान आईटी टीम को फर्श में कुछ गड़बड़ दिखी।
जब प्रॉपर्टी कारोबारी से पूछा गया, तो उसने इसे नई तकनीक का बताकर टाल दिया। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद फर्श को तोड़ा गया, जिसके अंदर तिजोरी थी। तिजोरी में सोने-चांदी की ज्वैलरी और नोट मिले हैं। टीम इस संबंध में जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा, विभाग की टीमें अन्य ठिकानों पर भी सर्च कर रही हैं। डिजिटल रिकॉर्ड की छानबीन में क्लाउड सर्वर पर करीब एक हजार करोड़ रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है। कार्रवाई अभी जारी है और जल्द ही इसका खुलासा होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि विभाग ने हाई फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप, सिग्नेचर पान मसाला के सिद्धेश्वर गम्स, गोकुल कृपा ग्रुप, रियासत ग्रुप, किसान रियल एस्टेट एंड डेवलपर्स और बीआरबी डेवलपर्स से जुड़े जयपुर और कोटा में करीब 30 ठिकानों पर कार्रवाई की थी।