राजस्थान में साइबर ठगी की बढ़ती घटनाएँ और कम रिकवरी

Tina Chouhan

जयपुर। राजस्थान में साइबर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा स्थापित नंबर 1930 पर इस वर्ष कुल 102189 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज की गई हैं। राजधानी जयपुर सबसे अधिक साइबर ठगी का शिकार है। अकेले जयपुर कमिश्नरेट से 20485 और जयपुर रेंज से 18628 शिकायतें आई हैं। जोधपुर कमिश्नरेट से सबसे कम मामले सामने आए हैं, जहां केवल 5177 शिकायतें दर्ज हुईं। राज्यभर में दर्ज 102189 शिकायतों में से केवल 265 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई हैं, जो कि कुल मामलों का महज 2.52 प्रतिशत है।

जयपुर कमिश्नरेट में यह आंकड़ा और भी कम, केवल 0.18 प्रतिशत है। 74 हजार से अधिक मामले जांच में हैं, जबकि 3,137 शिकायतें अब भी पेंडिंग हैं। इसका मतलब यह है कि केवल 24,766 मामलों का ही निस्तारण हो पाया है। प्रदेश ने साइबर ठगी को रोकने के लिए 91,465 संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया है, जो कि देश में सबसे अधिक है। इसमें सबसे ज्यादा कार्रवाई जयपुर रेंज में हुई है, जहां 72,758 नंबर ब्लॉक किए गए। जयपुर कमिश्नरेट में केवल 502 नंबरों पर ही ब्लॉकिंग की गई।

अकेले जयपुर कमिश्नरेट में ही 85 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। राजस्थान में कुल 338 करोड़ रुपए की साइबर ठगी हो चुकी है। हालांकि पुलिस और संबंधित एजेंसियों की कोशिशों से अब तक केवल 2.21 करोड़ रुपए की ही रिकवरी हो सकी है, जो कुल ठगी का मात्र 0.65 प्रतिशत है。

Share This Article