भारत को मिलेगी नई परमाणु ऊर्जा तकनीक, अमेरिका से समझौता

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। अमेरिका की फ्लोसर्व कॉरपोरेशन और भारत की कोर एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है, जिसके तहत ‘प्राइमरी कूलेंट पंप’ तकनीक भारत लाई जाएगी। यह समझौता वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी ऊर्जा विभाग और भारतीय दूतावास के अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस पहल को अमेरिकी ऊर्जा विभाग और भारत के परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) की मंजूरी प्राप्त है। यह सहयोग भारत के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को नई तकनीकी दिशा देने और स्वदेशी क्षमताओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Share This Article