फिजी में भारत का स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और फिजी के बीच संबंधों को परस्पर विश्वास और सम्मान पर आधारित बताते हुए कहा है कि भारत ने फिजी के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाने के लिए उसकी राजधानी सुवा में 100 बैड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने, डायलिसिस यूनिट बनाने, एम्बुलेंस भेजने तथा जन औषधि केन्द्र खोलने की घोषणा की है, जिससे कि वहां के लोगों को सस्ती दवा मिल सकें। दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत बनाने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने पर भी सहमति व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि दोनों देश इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। खेलों के क्षेत्र में भी सहयोग को बढ़ाते हुए अब भारतीय कोच फिजी क्रिकेट टीम को प्रशिक्षित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां फिजी के प्रधानमंत्री सिटीवेनी राबुका के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त वक्तव्य में कहा कि स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र हो सकता है इसलिए हमने फिजी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि “हमने तय किया कि ‘सुवा’ में 100-बैड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा।

डायलिसिस यूनिट और सी एम्बुलेंस भेजीं जाएँगी। और, जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, जिससे सस्ती और उत्तम गुणवत्ता की दवा हर घर तक पहुंचेगी। हम चाहते हैं कि सपनों की दौड़ में किसी के कदम रुके नहीं, इसलिए, फिजी में ‘जयपुर फुट’ कैंप भी लगाया जाएगा।” मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने का भी निर्णय लिया है। इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की गई है। फिजी की समुद्री सुरक्षा को सशक्त करने के लिए भारत से प्रशिक्षण और उपकरण में सहयोग दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दोनों देश साइबर सुरक्षा और डेटा संरक्षण के क्षेत्रों में अपने अनुभव साझा करने के लिए तैयार हैं।

Share This Article