भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में बारिश का खतरा

vikram singh Bhati

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में आमने-सामने होने वाली हैं। आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में दोनों टीमों का सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में होने वाला है। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए चिंता की खबर सामने आई है। एक्यूवेदर के अनुसार 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में 65% तक बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद सभी के मन में सवाल उठने लगे हैं कि अगर इस मुकाबले में बारिश खलल डालती है तो किस टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा और इस समय बारिश की सबसे ज्यादा संभावनाएं रहेंगी। इससे पहले इसी मैदान पर भारत और बांग्लादेश का मैच भी 26 अक्टूबर को बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था, जिससे अब भारतीय फैंस की चिंताएं और बढ़ गई हैं। आईसीसी द्वारा सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।

यानी अगर 30 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश आती है और मैच नहीं खेला जा सकता है, तो 31 अक्टूबर को दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी और मुकाबला खेलेंगी। लेकिन नियमों के मुताबिक अगर यह मुकाबला कम से कम 20-20 ओवर का खेल दोनों पारियों में संभव नहीं हो पाता है, तभी मैच रिजर्व डे पर जाएगा। सबसे बड़ी चिंता यह है कि 31 अक्टूबर को भी नवी मुंबई में 90% बारिश की संभावना जताई गई है, यानी दोनों ही दिन बारिश खेल बिगाड़ सकती है।

इस बारिश ने आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में कई मुकाबले रद्द कराए हैं। ऐसे में क्या अब सेमीफाइनल मुकाबले पर भी खतरा मंडरा रहा है, यह सबसे बड़ा सवाल है। अब तक के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस टूर्नामेंट में टॉप स्थान पर अपना सफर खत्म किया है, जबकि भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रही है। ऐसे में अगर दोनों टीमों के बीच मुकाबला रद्द होता है, तो आईसीसी के नियमों के मुताबिक स्टेज में पॉइंट्स टेबल पर ऊपर रहने वाली टीम को फाइनल मुकाबले में एंट्री दी जाएगी।

यानी ऑस्ट्रेलिया की टीम क्वालीफाई करेगी और फाइनल में मौका पाएगी, जबकि भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लीग स्टेज में एक भी मुकाबला नहीं हारा, टीम ने सात में से छह मुकाबले जीते जबकि एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ था। वहीं भारतीय टीम ने तीन मुकाबले जीते, तीन हारे और एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal