
जैसलमेर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर लोंगेवाला पोस्ट पहुंच कर सेना के जवानों के साथ दिवाली (Diwali) का त्योहार मनाया। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित किया। बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवणे और एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी पीएम मोदी के साथ जवानों के बीच पहुंचे। 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल दिवाली सेना जवानों के साथ मनाते हैं।
I would like to extend my #Diwali greeting. I have brought the greetings of every Indian among you today: PM Narendra Modi in Jaisalmer. pic.twitter.com/UPADgnLKdv
— ANI (@ANI) November 14, 2020
पीएम मोदी ने कहा, ‘मां भारती की सेवा और सुरक्षा में 24 घंटे डटे रहने वाले आप सभी वीरों को मेरी और 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से दिवाली की बधाई। आप हैं तभी देश सुरक्षित है,’ प्रधानमंत्री मोदी आगे बोले कि, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है, चाहे बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में। आपके चेहरों की रौनक और आपके चेहरे की खुशियां देख कर मेरी खुशी कई गुना बढ़ जाती हैं।’
पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं आपसे तीन आग्रह करना चाहता हूं। पहला- कुछ नया इनोवेट करने की आदत को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाइए। दूसरा- अपने जीवन में योग को हिस्सा बनाए रखिए। तीसरा आग्रह मोदी ने जवानों से किया कि अपनी मातृभाषा, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, कम से कम कोई एक भाषा जरूर सीखें।’
पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा, ‘आज ये सारी दुनियाँ जान चुकी हैं कि भारत अपने हितों से समझौता करने वाला देश नहीं हैं, आज भारत आतंकियों और आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है। आपके पराक्रम के कारण ही भारत का रुतबा है और देश को आपने सुरक्षित किया हुआ है इसलिए भारत वैश्विक मंचों पर अपनी बात प्रखरता से रखता है। आज के समय में पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है। इसी विस्तारवादी सोच के खिलाफ भारत आज एक प्रखर आवाज बन रहा है। आज डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने की ओर भारत बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।’
पीएम मोदी ने जवानों से कहा, ‘देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है। लोंगेवला पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है जो आज भी हर भारतीय को जोश से भर देती है। लोंगेवाला में जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था और बैटल ऑफ लोंगेवाला हमेशा याद रहेगा। हर भारतीय की जुबान पर लोंगेवाल पोस्ट का नाम है, भारत की शक्ति के सामने कोई भी टिक नहीं सकता।’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश के नौजवानों से देश की सेनाओं के लिए निर्माण करने का आह्वान किया। हाल ही के समय में कई स्टार्ट-अप्स सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए आगे आए हैं। मोदी ने कहा कि, ‘डिफेंस सेक्टर में नौजवानों के नए स्टार्ट-अप्स देश को आत्मनिर्भरता के मामले में और तेजी से आगे ले जाएंगे।’