पीएम मोदी ने अंडमान निकोबार में हाईस्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच समुद्र के भीतर बिछायी गई सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन किया

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच समुद्र के भीतर बिछायी गई सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन किया। इस हाई स्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट की लागत 1224 करोड़ रुपए है और इस लाइन की लंबाई 2,300 किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास पीएम मोदी ने ही तक़रीबन 20 महीने पहले 30 दिसंबर 2018 को पोर्ट ब्लेयर में रखी थी। इस प्रोजेक्ट के जरिए भारतीय द्वीपों के बीच बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी हो सकेगी।
इस केबल के माध्यम से पोर्ट ब्लेयर को स्वराज द्वीप, लिटल अंडमान, कार निकोबार, कमोर्ता, ग्रेट निकोबार, लॉन्ग आइलैंड और रंगत को भी जोड़ा जा सकेगा। यह केबल लिंक चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच 2×200 जीबी पर सेकंड (जीबीपीएस) की बैंडविड्थ देगा। पोर्ट ब्लेयर और बाकी आइलैंड्स के बीच बैंडविड्थ 2×100 जीबीपीएस रहेगी।
इस दौरान पीएम मोदी बोले, “बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी आज किसी भी पर्यटन स्थल की सबसे पहली प्राथमिकता हो गई है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस को नमन करते हुए करीब डेढ़ साल पहले सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल योजना के शुभारंभ का अवसर मिला था। खुशी है कि आज इसके लोकार्पण का मौका भी मिला।”
पीएम मोदी बोले, “इतने बड़े प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा किया गया। एक बेहद समर्पित टीम के द्वारा, टीम भावना से आज एक पुराना सपना साकार हुआ है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई स्पीड इंटरनेट के फायदे गिनाते हुए कहा कि, “ऑनलाइन पढ़ाई, टूरिज्म से कमाई, बैंकिंग, शॉपिंग हो या टेली मैडिसिन दवाई हो, अब अंडमान निकोबार के हज़ारों परिवारों को भी ये ऑनलाइन मिल पाएंगी। आज अंडमान को जो मिली सुविधा का बहुत बड़ा लाभ वहां जाने वाले टूरिस्टों को भी मिलेगा। बेहतर नेट कनेक्टिविटी आज किसी भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सबसे पहली प्राथमिकता हो गई है।”
Today, 10th August is a special day for my sisters and brothers of Andaman and Nicobar Islands. At 10:30 this morning, the submarine Optical Fibre Cable (OFC) connecting Chennai and Port Blair will be inaugurated.https://t.co/lJGVG3VAmJ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2020