आज रात 8 बजे देश को फिर संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कोरोना वायरस पर करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि आज शाम 8 बजे एक बार फिर कोरोना वायरस के मसले पर देश को संबोधित करेंगे.

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर कोरोना वायरस मामले को लेकर आज ( मंगलवार ) शाम को 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. इससे पहले 19 मार्च को पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था और जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
पीएम ने लिखा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
Will address the nation at 8 PM today, 24th March 2020, on vital aspects relating to the menace of COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर 19 मार्च को भी देश को संबोधित किया था. तब उन्होंने कोरोना से सावधानी बरतने और इसके खिलाफ लड़ाई में जनता की भागीदारी की अपील की थी. उन्होंने 22 मार्च को देशवासियों से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. देशभर में उनकी आह्वान का व्यापक असर भी नजर आया था.
हमारे पास था वक्त, कर सकते थे बेहतर तैयारी – राहुल गाँधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मोदी सरकार पर लेट लतीफी करने का आरोप लगाया है. राहुल ने कहा कि हमारे पास तैयारी का वक्त था,. लेकिन हमने समय पर गंभीरता से तैयारी नहीं की.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं दुखी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इसे पूरी तरह से टाला जा सकता था. हमारे पास तैयारी का समय था, हमें इस खतरे को अधिक गंभीरता से लेना चाहिए था और बहुत बेहतर तरीके से तैयारी की जानी चाहिए थी.’
I am feeling sad, because this was completely avoidable. We had time to prepare. We should have taken this threat much more seriously and have been much better prepared. #CoronavirusPandemic https://t.co/dpRTCg8No9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2020