भारत
सोशल मीडिया पर शिवसेना की उड़ रही है मजाक! मीम्स देख कर आप भी मुस्कराहट रोक नही पाओगे

नई दिल्ली . पिछले कई दिनों से जहां उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी की मदद से मुख्यमंत्री बनने देख रहे थे, शनिवार की सुबह को शिवसेना का यह सपना बुरी तरह टूट गया.
शिवसेना के इस तरह सियासीत में मात खाने के बाद सोशल मीडिया पर अब कई मीम्स वायरल हो रहे हैं जिसमें उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी का मजाक उड़ाया जा रहा है.
कई लोगों ने शिवसेना के धोखा करने वालों को नही छोड़ा है, मजाकिया लहजे में एनसीपी पर भी तंज कसा है और कई मीम्स शेयर किए हैं.
अभी तो मकान तैयार हुआ था, गृह प्रवेश की तारीख तय हो रही थी और भूकंप आ गया।
ये सच है क्या शरद चाचा ?