WhatsApp new policy 2021 in hindi: महीने भर के अंदर अगर ये काम नही किया तो बंद हो जाएगा आपका Whatsapp

नई दिल्ली - Whatsapp new policy 2021 in hindi: दुनियाभर में पॉपुलर मैसेंजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस साल भी WhatsApp पर कई नए फीचर्स आने वाले हैं। उन सबसे पहले WhatsApp जल्द ही अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लाने वाला हैं। अगर WhatsApp के यूजर्स इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो उन्हें WhatsApp डिलीट करना पड़ सकता हैं। आइए जानते हैं कि आखिर WhatsApp की इस नई प्राइवेसी पॉलिसी (Whatsapp new policy 2021 in hindi) में क्या कुछ खास हैं।
क्या कुछ खास हैं WhatsApp की नयी privacy policy में?
WhatsApp के यूजर्स को कंपनी की नई टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी(Whatsapp new policy 2021 in hindi) को जल्द ही एग्री करके एक्सैप्ट करना होगा। जानकारी के मुताबिक अगर आप WhatsApp की इस प्राइवेसी पॉलिसी से एग्री नहीं होंगे तो आप WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। WABetaInfo की मानें तो WhatsApp 8 फरवरी 2021 को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस को करने वाला है। अब यदि WhatsApp का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इससे एग्री नहीं होते हैं तो वे अब WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
WhatsApp is globally announcing new Terms of Service, on WhatsApp for iOS and Android (beta and stable versions) TODAY! https://t.co/qiwlxeqzw8
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 7, 2021
WhatsApp की नयी पॉलिसी में यह हैं अहम बाते।
WhatsApp की नई पॉलिसी (Whatsapp new policy 2021) को एक्सैप्ट करने के जो मैसेज दिखाए जा रहे हैं उसमें कहा गया है कि हमारी (WhatsApp की) सेवाओं को संचालित करने के लिए आप WhatsApp को, जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, भेजते हैं या फिर प्राप्त करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस दिया जाता है.
फिलहाल यूजर्स के पास हैं ये विकल्प।
WhatsApp में यूजर्स के पास अभी इस पॉलिसी को एक्सैप्ट करने के लिए Not Now का ऑप्शन ऐप मेदिखाया जा रहा है। मतलब अगर यूजर्स चाहें तो इस नयी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं कर सकते हैं। फिलहाल इस नयी पॉलिसी को एक्सेप्ट न करने पर ऐप चलता रहेगा। इसके अलावा नई पॉलिसी के तहत में फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन हो जाएगा। हालांकि WhatsApp का डेटा पहले भी फेसबुक के साथ साझा किया जाता था, लेकिन अब फेसबुक के साथ WhatsApp और Instagram का इंटीग्रेशन पहले से ज्यादा होगा।