कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने दावा किया है कि भारत अब क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के कारण नवंबर 2025 में होने वाला क्वाड सम्मेलन (अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत) भारत में नहीं होगा। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एक समय था जब हमें बताया गया था कि भारत क्वाड सम्मेलन की मेजबानी करेगा। अब ऐसा नहीं हो रहा।” जयराम रमेश ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, “एक समय था जब कहा जा रहा था कि भारत अमेरिका के साथ सबसे पहले व्यापार समझौता करेगा। वह कथित समझौता अब मुसीबत बन गया है। अमेरिका को निर्यात घट रहा है, जिससे यहाँ रोजगार छिन रहे हैं।” उन्होंने इसे भारत के लिए ‘ऑर्डील’ करार दिया। ट्रंप के ताजा दावे के बाद का बयान जयराम रमेश का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा दावे के कुछ घंटे बाद आया है।
ट्रंप ने सीबीएस न्यूज के ‘60 मिनट्स’ इंटरव्यू में फिर दोहराया कि मई 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद परमाणु युद्ध टलवाने का श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने कहा, “मैंने दोनों देशों को चेतावनी दी थी कि अगर युद्ध हुआ तो अमेरिका के साथ व्यापार बंद हो जाएगा। टैरिफ की धमकी से ही मैंने युद्ध रोका।” हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई भारत ने ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज किया है।
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि मई में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई और उसके बाद का युद्धविराम डीजीएमओ स्तर पर द्विपक्षीय बातचीत से हुआ, इसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं थी। उधर, न्यूयॉर्क टाइम्स ने अगस्त में ही खबर दी थी कि राष्ट्रपति ट्रंप अब क्वाड सम्मेलन के लिए भारत आने की योजना नहीं रखते।

