मैसूरु, 29 मार्च ()। भारत के एसडी प्रज्जवल देव ने हमवतन एस अभिनव संजीव को बुधवार को 6-4, 7-5 से हराकर 25 हजार डॉलर के मैसूरु ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
प्रज्जवल को अनुभवी रामकुमार रामनाथन से भिड़ना था जिन्हें पांचवीं वरीयता दी गयी थी लेकिन चोट के कारण वह टूर्नामेंट से हट गए।
मैसूरु के 26 वर्षीय प्रज्जवल का राउंड 16 में हमवतन विष्णु वर्धन से मुकाबला होगा।
आरआर