इंडो-वेस्टर्न ड्रेस से शादी में दिखें स्टाइलिश और अलग

देव उठनी एकादशी के साथ देशभर में शादियों की रौनक लौट आई है। हर तरफ सजावट, संगीत, हंसी और तैयारियों की गहमागहमी देखने को मिल रही है। इस मौके पर जहां दूल्हा-दुल्हन अपनी ड्रेस को लेकर उत्साहित रहते हैं, वहीं मेहमान भी किसी से पीछे नहीं रहते हैं। हर किसी की चाह होती है कि शादी में उनका लुक सबसे स्टाइलिश और अलग नजर आए। आज के समय में फैशन का मतलब पारंपरिक पोशाकें ही पहनना नहीं रह गया है।

अब इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन का ट्रेंड है, जहां भारतीय परंपरा की खूबसूरती और वेस्टर्न स्टाइल की स्लीकनेस एक साथ मिलकर ऐसा लुक देती है जो क्लासी भी होती है और कंफर्टेबल भी रहती है। अगर आप इस वेडिंग सीजन कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो यहां कुछ शानदार इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के आइडिया हैं जो आपको भीड़ में सबसे अलग बना देंगे। कुर्ता विद स्कर्ट लंबा, फ्लोई कुर्ता अगर आप फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ पहनेंगे तो वह तुरंत ही एक रॉयल लुक दे देता है। एम्ब्रॉयडरी वाला कुर्ता और मिररवर्क स्कर्ट साथ में बेहद खूबसूरत लगते हैं।

इसे ऑक्सीडाइज्ड जूलरी और सिल्वर झुमकों के साथ पेयर करें। चाहें तो सिर पर हल्का दुपट्टा डालकर पूरा ट्रेडिशनल टच दे सकते हैं। जैकेट स्टाइल लहंगा लहंगा तो हर शादी में देखा जाता है, लेकिन उसे थोड़ा हटकर पहनने का तरीका जैकेट के साथ है। फ्रंट ओपन लॉन्ग जैकेट या शॉर्ट जैकेट दोनों ही इस लुक में जान डाल देते हैं। भारी दुपट्टे की जगह जैकेट कैरी करना न केवल लुक को स्मार्ट बनाता है, यह पहनने में भी बेहद आसान रहता है। इसलिए जरूर इस ड्रेस को लिस्ट में एड करें।

पलाजो सूट विद केप अगर आप बहुत ज्यादा हेवी कपड़े नहीं पहनना चाहतीं, तो पलाजो सूट विद केप आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। प्लेन पलाजो के साथ शॉर्ट कुर्ता या क्रॉप टॉप पहनें और ऊपर से हल्की नेट केप डालें। यह ड्रेस एक साथ कूल और फेस्टिव दोनों फील देती है। हाई हील्स और स्टड ईयररिंग्स के साथ आपका लुक पूरा हो जाएगा। साड़ी ड्रेप स्कर्ट साड़ी पहनना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे मॉडर्न टच में भी कैरी किया जा सकता है।

स्कर्ट के ऊपर साड़ी की तरह दुपट्टा ड्रेप करें और बेल्ट से इसे फिक्स कर दें। यह स्टाइल न केवल देखने में एलिगेंट लगता है, साथ ही मूवमेंट में भी आसान है। यह खासकर रिसेप्शन या संगीत नाइट के लिए बढ़िया चॉइस है। अनारकली विद डेनिम जैकेट अगर आप अपने ट्रेडिशनल लुक को थोड़ा कूल बनाना चाहती हैं, तो यह कॉम्बिनेशन जरूर ट्राय करें। फ्लोई अनारकली के ऊपर डेनिम जैकेट डालें यह एक फ्रेश, मॉडर्न और यूथफुल लुक देता है। साथ में बड़े झुमके और खुले बाल इस स्टाइल को और आकर्षक बना देंगे।

शरारा सेट विद ऑफ शोल्डर टॉप अगर आप कुछ एक्सपेरिमेंटल पहनना चाहती हैं, तो शरारा को ऑफ शोल्डर या रफल टॉप के साथ ट्राय करें। दुपट्टा छोड़कर यह लुक पार्टी और संगीत फंक्शन दोनों के लिए परफेक्ट है। ब्राइट कलर्स जैसे हॉट पिंक, रॉयल ब्लू या एमराल्ड ग्रीन इसमें खूब जंचते हैं। आप चाहें तो इसे अप्लाई कर सकते हैं। धोती पैंट विद क्रॉप टॉप और श्रग यह लुक फ्यूजन फैशन का सबसे बोल्ड और स्टाइलिश रूप है। सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक की धोती पैंट को मैचिंग क्रॉप टॉप और लॉन्ग श्रग के साथ पहनें। यह आउटफिट डिफरेंट दिखता है।

साथ ही डांसिंग के दौरान यह बेहद कंफर्टेबल भी है। इसके साथ स्ट्रेट हेयर और स्मोकी आई मेकअप आपको पार्टी की स्टार बना देंगे।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal
Exit mobile version