इंदौर में ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 40 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा

vikram singh Bhati

इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लोगों को झांसा देकर फर्जी लिंक प्रदान करते थे और उनसे इन्वेस्टमेंट कराते थे, यह कहकर कि कम पैसे में ज्यादा लाभ मिलेगा। पुलिस ने अब तक 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा किया है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि ये आरोपी कम पैसे में अधिक लाभ का लालच देकर लोगों के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करते थे।

ये लोग पढ़े-लिखे हैं और जनता के बीच जाकर अपनी असली पहचान छिपाते थे। फर्जी लिंकों के माध्यम से वे लोगों से पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे और फिर उन पैसों से अपने शौक पूरे करते थे। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों का निशाना ऐसे लोग होते थे जो आसानी से कम राशि इन्वेस्ट कर देते थे, और जब राशि इन्वेस्ट करा लेते थे, तो ये गायब हो जाते थे। प्रारंभिक पूछताछ में इनसे 40 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का रिकॉर्ड सामने आया है।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal