जयपुर। जयपुर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक नाबालिग को नसीराबाद से बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरी ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद अजमेर की नसीराबाद पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर इसे जयपुर भेज दिया। झोटवाड़ा पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, नसीराबाद की निवासी नाबालिग की दोस्ती इंस्टाग्राम पर पवन नाम के युवक से हुई। आरोपी ने उसे खाटूश्याम जी के दर्शन करने के बहाने बुलाया और जयपुर में एक होटल में दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी उसे झोटवाड़ा थाने के बाहर छोड़कर फरार हो गया।