जयपुर। पुलिस थाना वैशाली नगर जयपुर पश्चिम की टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 बाइक बरामद की गई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर एवं गुड़गांव (हरियाणा) सहित विभिन्न स्थानों से लगभग तीन दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है।
जयपुर पश्चिम उपायुक्त हनुमान प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर पश्चिम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए सभी थानाधिकारियों को सतर्क रहने और विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे। घटना का विवरण : 5 अक्टूबर 2025 को परिवादी सुमित प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल सिरसी रोड स्थित ऑफिसर्स कैंपस बॉयज पीजी के सामने से चोरी हो गई है। इस पर थाना वैशाली नगर में प्रकरण संख्या 389/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के गहन अवलोकन, तकनीकी सहायता एवं स्थानीय आसूचना के आधार पर कार्य करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने वैशाली नगर, करधनी, झोटवाड़ा, भांकरोटा, चित्रकूट, करणी विहार, मानसरोवर, शिप्रापथ सहित जयपुर के विभिन्न इलाकों तथा गुड़गांव (हरियाणा) से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। तरीका-ए-वारदात : आरोपी रात्रि के समय सुनसान स्थानों पर खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाकर चोरी करते थे। चोरी की गई गाड़ियों को वे अन्य स्थानों पर सस्ते दामों में बेच देते थे।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि वे यह सब अपने शौक व मौज-मस्ती के लिए करते थे।


