जयपुर में अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

Tina Chouhan

जयपुर। चोरी और नकबजनी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस थाना वैशाली नगर (पश्चिम) की विशेष टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में मध्यप्रदेश से आए अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 35 लाख रुपये मूल्य का चोरी का सामान और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दर्शन सिंह (40 वर्ष) और जरनेल सिंह (35 वर्ष) हैं, जो क्रमशः जिला खंडवा और देवास, मध्यप्रदेश के निवासी हैं।

पुलिस ने जयपुर शहर के विभिन्न थानों में दर्ज 27 नकबजनी और 17 मोटरसाइकिल चोरी के मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने 300 से अधिक CCTV फुटेज की जांच की और मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना वैशाली नगर में चित्रकूट में मामला दर्ज है। इसके अलावा श्याम नगर, पत्रकार कॉलोनी, करणी विहार, सोडाला, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, विधाधर नगर आदि थानों में भी इनके आपराधिक गतिविधियों के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हर महीने मध्यप्रदेश से जयपुर बस द्वारा आते थे।

जयपुर में होटल में कमरा लेकर रुकते और फिर रात के समय मास्टर चाबियों की मदद से मोटरसाइकिलें चुराते। इसके बाद आवासीय कॉलोनियों में सूने मकानों की रैकी कर ताले तोड़कर नकबजनी की घटनाएं करते थे। चोरी के बाद मोटरसाइकिलों को सुनसान जगहों पर छोड़ देते और चुराए गए सामान को बेचकर नशा और अय्याशी में खर्च करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि कई वारदातों में एक तीसरा साथी भी शामिल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है और चोरी के माल के निपटारे की कड़ी को भी खंगाला जा रहा है।

Share This Article