ईरान ने टैंकरोधी निर्देशित मिसाइल का किया सफल परीक्षण : मीडिया

By Sabal SIngh Bhati - Editor
1 Min Read

तेहरान, 16 अप्रैल ()। ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने नवीनतम टॉप-अटैक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह जानकारी सरकारी मीडिया ने दी।

तस्नीम ने आईआरजीसी ग्राउंड के रिसर्च एंड सेल्फ-सफिसिएंसी जिहाद ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख अली कौहेस्तानी के हवाले से शनिवार को कहा, डब्ड सैडिड-365, मिसाइल 8 किलोमीटर की रेंज वाली एक एंटी-आर्मर प्रोजेक्टाइल है, जो बख्तरबंद सैन्य वाहनों को नष्ट करने में सक्षम है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि सैडिड-365 ऑप्टिकली-गाइडेड मिसाइल है, जो सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है।

कौहेस्तानी ने कहा कि विकास के अगले चरण में मिसाइल फोल्डिंग फिन्स और फायर कंट्रोल सिस्टम से लैस होगी।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article