आईएसएसएफ विश्व कप :भारत ने मिश्रित टीम स्पर्धाओं में रजत और कांस्य पदक जीते

Jaswant singh
1 Min Read

भोपाल, 23 मार्च ()। भारत ने आईएसएसएफ विश्व कप के दूसरे दिन गुरूवार को दो और पदक अपने नाम किये। रिदम सांगवान और वरुण तोमर ने 10 मी एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता जबकि नर्मदा नितिन और रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रिदम और वरुण को स्वर्ण पदक मुकाबले में चीनी जोड़ी वेई कियान और जिनयाओ लियू से 11-17 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चीन ने इस स्पर्धा में जर्मनी को हराकर कांस्य पदक भी जीता।

राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में नर्मदा और रुद्रांक्ष ने चीन की जोड़ी को 16-8 से हराकर कांस्य पदक जीता।

अब तक मेजबान भारत के पदक तालिका में कुल चार पदक (एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य) हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे स्थान पर है। चीन तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक के साथ पहले स्थान पर है।

आरआर

Share This Article