जयपुर। सोमवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की दो फ्लाइट्स का शेड्यूल बिगड़ गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंदौर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट सुबह 5:10 बजे रवाना होनी थी, लेकिन विमान उपलब्ध नहीं होने के कारण उड़ान समय पर नहीं हो सकी। वहीं, उदयपुर के लिए सुबह 6:55 बजे निर्धारित इंडिगो की फ्लाइट भी संचालन कारणों से देरी का शिकार हो गई। दोनों उड़ानों में देरी से यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली और एयरलाइन काउंटर पर जानकारी लेने के लिए भीड़ जुटी रही।


