जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का नाराज होना, फ्लाइट में देरी

Tina Chouhan

जयपुर। इंडिगो की बेंगलूरु जाने वाली फ्लाइट के यात्री बुधवार को भारी परेशानी में पड़ गए। जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 11:35 बजे उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट अब तक रवाना नहीं हो सकी है। दरअसल, यह उड़ान बेंगलूरु से आने वाले एयरक्राफ्ट पर निर्भर है, जो आज तकनीकी कारणों से वहीं अटका हुआ है। सामान्यत: बेंगलूरु से यह फ्लाइट सुबह 11:05 बजे जयपुर पहुंचती है, लेकिन आज निर्धारित समय पर उड़ान भर ही नहीं पाई।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, तकनीकी दिक्कत दूर करने के प्रयास जारी हैं और संभावना है कि जयपुर से बेंगलूरु के लिए यह फ्लाइट 3 घंटे से ज्यादा लेट हो सकती है। लंबे इंतजार से यात्रियों में नाराजगी और बेचैनी दोनों देखने को मिल रही है।

Share This Article