जयपुर में ऑटो चालकों से लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

Tina Chouhan

जयपुर। रामनगरिया पुलिस ने ऑटो बुकिंग कर लूट-मारपीट करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि आरोपी विनोद नायक दूदू, कुणाल नायक और गौतम नायक सोहना गुडगांव हरियाणा और कन्हैया बयाना को गिरफ्तार किया है। इनसे 1940 रुपए बरामद किए गए हैं। मौज-मस्ती के आरोपी पहले बाइक से रैकी कर अकेले दिखने वाले ऑटो चालक को चिन्हित करके बुलाते हैं। दो व्यक्ति सवारी बन जाते हैं और अन्य दो व्यक्ति बाइक से पीछा कर सुनसान जगह पर मारपीट कर मोबाइल समेत नकदी लूट कर फरार हो जाते हैं।

आरोपी विनोद और कन्हैया लूट के आदतन अपराधी हैं।

Share This Article