जयपुर। सुभाष चौक स्थित पन्नी गरान मोहल्ले में दोपहर निर्माणाधीन मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग की छत गिर गई। हादसे के समय मजदूर बेसमेंट में काम कर रहे थे। मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए सुभाष चौक थाना पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। टीम ने एक मजदूर को बाहर निकाल लिया है, जिसे अस्पताल भेजा गया है, जबकि 2 अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका है। उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।


