जयपुर। शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से बुधवार को विजय चिल्ड्रन एकेडमी में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराना रहा। बच्चों को कचरे के सेग्रीगेशन गीला-सूखा कचरा अलग करना, पॉलीथीन के कम उपयोग और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। रंगोली व ड्राइंग के माध्यम से स्वच्छता के संदेश प्रस्तुत किए। उनकी रचनात्मक गतिविधियों से साफ-सफाई के महत्व को सुंदर तरीके से दर्शाया गया।
निगम हेरिटेज महापौर और आयुक्त ने किया पौधरोपणशहर के सौन्दर्यीकरण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव एवं आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बुधवार को किशनपोल बाजार में 201 चंपा के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर महापौर यादव ने बताया कि हेरिटेज निगम की ओर से सभी बाजारों में ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण कार्य किया जा रहा है। बुधवार को एक समान चंपा के 201 पौधे लगाए गए, जिससे कि बाजार का सौंदर्यीकरण रहे और आमजन में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जाएं।
आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि हेरिटेज निगम शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।


