जयपुर। शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं फुटपाथों पर अस्थायी अतिक्रमण कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए आठ ट्रक सामान जब्त किया। निगम हेरिटेज के उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सतर्कता दस्ते ने शहर में बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल, रामगंज, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, सूरजपोल, दिल्ली रोड, घाटगेट, संजय सर्किल, सिविल लाइन, सोडाला, गुर्जर की थड़ी इलाके में करीब 40 स्थानों पर कार्रवाई की।


