जयपुर में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, भारी सामग्री जब्त

Tina Chouhan

जयपुर। थाना मानसरोवर, शिप्रापथ और श्यामनगर की संयुक्त टीमों ने फर्जी कॉल सेंटर, किराए पर बैंक खाते उपलब्ध कराने वाली गैंग और साइबर ठगो को धर दबोचा। संयुक्त कार्रवाई में 4.56 लाख रुपए नकद, 39 एटीएम काड, 6 लैपटॉप, 15 मोबाइल, 26 सिम कार्ड सहित भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ। विभिन्न राज्यों में 90 से अधिक शिकायतों के साथ 5 करोड़ की ठगी का खुलासा हुआ। केस 1: मानसरोवर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़मानसरोवर के आतिश मार्केट में जयपुर एप्स के नाम से संचालित फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया।

इस सेंटर के जरिए करोड़ों रुपए की साइबर ठगी की जा रही थी। पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र दौतड़ सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से 1 डेस्कटॉप, 5 लैपटॉप, 9 मोबाइल, 13 एटीएम कार्ड, 3 चेकबुक, 5 पेमेंट स्कैनर, 2 वाई-फाई कैमरा, 68 सौ रुपए नकद और तीन सौ नेपाली मुद्रा बरामद हुई। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। केस 2: शिप्रापथ में किराए के बैंक खातों का नेटवर्क पकड़ा शिप्रापथ पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी के लिए किराए पर बैंक खाते उपलब्ध कराने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया।

आरोपी यशवंत सिंह राजपूत को गिरफ्तार, कर 4.50 लाख रुपए नकद,1 लैपटॉप, 3 मोबाइल, 23 सिम कार्ड, 27 एटीएम कार्ड, 1 चेकबुक और 1 पासबुक बरामद की गई। गैंग कमीशन के आधार पर ठगी की राशि को खातों में ट्रांसफर कर निकालती थी। प्रकरण में जांच चल रही है। केस 3: साइबर अपराधी परमिंदर सरदार गिरफ्तारश्यामनगर पुलिस ने साइबर ठग परमिंदर सरदार को दबोचा है। जयपुर में इसके खिलाफ 80-85 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं, जिसमें 50 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ।

आरोपी फ्लैटए दुकान और मॉल किराए पर दिलाने के नाम पर ठगी करता था और राशि को ऑनलाइन सट्टेबाजी में ट्रांसफ र करता था। पुलिस ने 39 एटीएम कार्ड, 6 लैपटॉप, 15 मोबाइल, 26 सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया। अनुसंधान जारी है।

Share This Article