जयपुर। जयपुर जिला दक्षिण और रसद विभाग ने घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी कर रिहायशी इलाके में अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफलिंग करने वालों के खिलाफ थाना श्यामनगर, मानसरोवर, मुहाना, नारायण विहार एवं शिप्रापथ इलाके में कार्रवाई की है। टीमों ने छह आरोपियों को पकड़कर इनके कब्जे से 122 अवैध गैस सिलेण्डर, 7 मोटर, 7 कांटा, 7 रिफलिंग पिन एवं अन्य सामान जब्त किया है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षिराज ने बताया कि जयपुर में त्योहारी सीजन पर घरेलू गैस सिलेण्डरों से अवैध रूप से रिहायशी इलाकों में वाहनों में रिफलिंग की शिकायत मिली तो टीमों का गठन कर कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई: श्याम नगर थाना इलाके में गणेश विहार स्थित एक प्लॉट में कार्रवाई कर अजय धारीवाल निवासी बादली झज्जर हरियाणा हाल श्याम नगर को हिरासत में लेकर बड़ी मात्रा में अवैध घरेलू गैस सिलेण्डरों को जब्त किया गया। इसके कब्जे से 46 गैस सिलेण्डर, गैस रिफलिंग सामान जब्त किया गया।
दूसरी कार्रवाई: मानसरोवर थाना पुलिस ने बुद्ध मैदान के पास गुर्जर की थड़ी मानसरोवर से साजन सिंह चन्देला निवासी आश्रम विहार गुर्जर की थड़ी मानसरोवर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 गैस सिलेण्डर, गैस रिफलिंग सामान मोटर और अन्य सामान समेत मौके पर दस्तयाब किया। तीसरी कार्रवाई: मुहाना थाना पुलिस ने कॉलोनीयो में अवैध रूप से की जा रही गैस रिफलिंग मामले में श्रवण बिश्नोई निवासी लोहावट से 19 और राधेश्याम निवासी लोहावट को गिरफ्तार कर 10 गैस सिलेण्डर तथा एक गैस भरने की मोटर व पाइप बरामद कर लिए।
चौथी कार्रवाई: शिप्रापथ थाना पुलिस ने गैस रिफलिंग करते एक आरोपी योगेश कुमार शर्मा निवासी राजगढ़ अलवर हाल शिप्रापथ को दस्तयाब कर 6 गैस सिलेण्डर, रिफलिंग का सामान इलैक्ट्रिक कांटा व अन्य सामान बरामद कर लिया। पांचवी कार्रवाई: नारायण विहार थाना इलाके में छोटे सिलेण्डरो में गैस रिफिलिंग करने वाले अरविन्द चौधरी निवासी जवाहर नगर चुंगी चौकी बिश्नोईयों का मौहल्ला नया शहर बीकानेर हाल मानसरोवर को गिरफ्तार कर 16 गैस सिलेण्डर एक वजन करने का कांटा, एक रिफलिंग मोटर, एक रिफलिंग पिन, एक कैप्चर व अन्य सामान बरामद किया।