जयपुर में 20 हजार के इनामी मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया

Tina Chouhan

जयपुर। राजस्थान एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के सरगना और 20 हजार रुपए के इनामी अपराधी आरिफ हुसैन को दबोच लिया। आरोपी को उसकी पत्नी शहनाज बानो और बेटे जाबिद के साथ पकड़ा गया है। एटीएस आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरिफ लंबे समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए सीकर में किराए के मकान में छिपा हुआ था। दो महीने की निगरानी के बाद पुलिस ने ऑपरेशन ज्ञानीगंज चलाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरिफ तस्करी में अपने बेटे जाबिद के नाम से खरीदे गए ट्रक का इस्तेमाल करता था। ट्रक को खुद इनोवा कार से स्कॉर्ट करता था। 2024 में जब पुलिस ने ट्रक पकड़ा तो आरिफ मौके से भाग निकला था। इसके बाद उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया था। काली कमाई से खरीदी गाड़ियांनशे के कारोबार से हुई कमाई से आरिफ ने अपनी पत्नी के नाम इनोवा कार और बेटे के नाम ट्रक खरीदे।

तस्करी का नेटवर्क खड़ा करने के बाद वह फरारी के दौरान भी कारोबार बदलकर गांजे की सप्लाई करने लगा। कोर्ट पेशी पर पहुंचते ही दबोचासूचना के आधार पर एटीएस ने पता लगाया कि तीनों गुरुवार को झुंझुनूं कोर्ट पेशी पर जाने के लिए सीकर में एकत्र होंगे। पहले से तैनात टीम ने मौके पर दबिश दी और तीनों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया। आईजी ने बताया कि गिरफ्तारी अभियान का नाम ऑपरेशन ज्ञानीगंज इसलिए रखा गया, क्योंकि मुख्य आरोपी का नाम आरिफ है, जिसका अर्थ उर्दू में ज्ञानी यानि विद्वान होता है।

सीकर में जहां वह किराये के मकान में छिपा हुआ था, वह मोहल्ला व्यापारियान कहलाता है। पुलिस ने इन दोनों बातों को जोड़ते हुए कोडनेम ज्ञानीगंज रखा यानी ज्ञानी (आरिफ ) का ठिकाना गंज।

Share This Article