जयपुर। एयर यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब जयपुर से हरियाणा के हिसार के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। खास बात यह है कि यह हरियाणा के किसी भी एयरपोर्ट के लिए पहली उड़ान होगी। फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से हर शुक्रवार सुबह 11:10 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:10 बजे हिसार पहुंचेगी। वहीं, वापसी में फ्लाइट शाम 5:35 बजे हिसार से उड़ान भरेगी और शाम 6:40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। हालांकि यह सेवा सप्ताह में केवल एक दिन ही उपलब्ध होगी। इस सुविधा से जयपुर और आसपास के यात्रियों को हरियाणा जाने में आसानी होगी।
वहीं हिसार से भी यात्रियों को जयपुर होते हुए अन्य शहरों के लिए उड़ान भरने का अवसर मिलेगा। यह सेवा दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूती देगी। इसी प्रकार मंगलवार से जयपुर से बीकानेर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होगी। यह फ्लाइट जयपुर से शाम 5:15 बजे रवाना होकर शाम 6:30 बजे बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचेगी। यह फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन संचालित होगी।