जयपुर में हॉप-ऑन हॉप-ऑफ बस सेवा जल्द शुरू होगी: दिया कुमारी

Tina Chouhan

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को अल्बर्ट हॉल संग्रहालय से फ्लिक्स बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पर्यटन विभाग और इस कम्पनी के बीच साझेदारी हुई है। इस पहल का उद्देश्य राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और विरासत को देश-विदेश में प्रमोट करना है। इस बस के जरिए विरासत थीम पर आधारित कस्टम-ब्रांडेड बसों के माध्यम से राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों और गाथाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। भारत में ये देहरादून-हरिद्वार, दिल्ली-जयपुर जैसे प्रमुख मार्गों पर प्रतिदिन संचालित होंगी। बसों पर राजस्थान की धरोहर और प्रसिद्ध गाथाओं की झलक होगी।

प्रचार अवधि के दौरान जयपुर पहुंचने वाले 100 फ्लिक्स बस यात्रियों को अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि यह अनूठी साझेदारी राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और वैभवशाली विरासत को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर है। उन्होंने आगे घोषणा की कि जल्द ही जयपुर में लंदन की तर्ज पर हॉप-ऑन हॉप-ऑफ बस सेवा पीपीपी मॉडल पर शुरू की जाएगी। जिससे पर्यटकों का अनुभव और भी खास होगा। इस अवसर पर निजी बस कम्पनी के प्रतिनिधि और पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार भी उपस्थित रहे।

Share This Article