जयपुर और हैदराबाद के घुड़सवारों ने जीते ड्रेसाज इवेंट

Tina Chouhan

जयपुर। 61वीं कैवेलरी की जारा स्विटेन और हॉर्स हेवन के अर्शबीर सहारण ने शनिवार को यहां सागर इक्वेस्ट्रियन एकेडमी में आयोजित रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग के तीसरे चरण में अपनी- अपनी कैटेगरी की शो जम्पिंग स्पर्धा के खिताब जीत लिए। चिल्ड्रन-1 कैटेगरी में जारा स्विटेन ने 55.68 सैकंड में बिना किसी पेनल्टी के सभी 10 बाधाएं पार कर शीर्ष स्थान हासिल किया। सागर एकेडमी की रिया गुप्ता ने 57.89 सैकंड और डेनियल मंधानी ने 57.93 सैकंड में सभी बाधाएं सफलतापूर्वक पार कर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। सागर एकेडमी की ही रिया शर्मा चौथे स्थान पर रही।

जूनियर कैटेगरी की जम्पिंग इवेंट में हार्स हेवन के अर्शदीप ने बिना किसी पेनल्टी के 41.71 सैकंड में स्पर्धा पूरी कर शीर्ष स्थान हासिल किया, वहीं मध्य प्रदेश के दिव्यराज सिंह राठौड़ ने 44.36 सैकंड और सागर एकेडमी के कपीश गर्ग ने 52.41 सैकंड में इवेंट पूरी कर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। दोनों घुड़सवारों ने कोई अंक नहीं गंवाया। सागर एकेडमी के ही रिदितराज सिंह 4 पेनल्टी के साथ चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 10 बाधाओं की यह इवेंट 48.18 सैकंड में पूरी की।

सायंकालीन सत्र में यंग राइडर की ड्रेसाज स्पर्धा का खिताब जयपुर के सिद्धांत जायसवाल ने जीता, जबकि मध्य प्रदेश लखा सिंह दूसरे और मालानी एकेडमी के युवराज सिंह तीसरे स्थान पर रहे। चिल्ड्रन-2 कैटेगरी की ड्रेसाज इवेंट में हैदराबाद के सिद्धार्थ दत्ता शीर्ष पर रहे। दिल्ली गायत्री दिवान दूसरे और मध्य प्रदेश के काव्यांश गौड तीसरे स्थान पर रहे।

Share This Article