जयपुर। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को भी शामिल किया है। उन्होंने जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने के लिए एनएचएआई प्रबंधन को पत्र लिखकर कई ठोस कदम उठाने की मांग की है। आईजी ने पत्र में बताया कि जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में अवैध कट बना रखे हैं जो दुर्घटनाओं का मुख्य कारण हैं।
इन्हें तत्काल बंद कराने, मीडियन व सोल्डर्स पर लगी झाड़ियों की कटाई कराने और आवारा पशुओं के मूवमेंट वाली जगह पर कॉरिडोर बनाने की आवश्यकता है। इसके अलावा हाईवे किनारे और स्लिप लेन पर अवैध चाय की दुकानें व छोटे ढाबे भी दुर्घटना और जाम का कारण बन रहे हैं। वहीं गांवों और कस्बों के पास पैदल आवाजाही रोकने के लिए फुट ओवरब्रिज बनाने का सुझाव दिया गया है। लेन सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए आईजी ने हाईवे पर लेन मार्किंग और संकेत बोर्ड लगवाने की मांग भी की है।
दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेस वे पर भी सख्ती आईजी राहुल प्रकाश ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बने छोटे-छोटे खड्डों की मरम्मत, सड़क किनारे चल रही अवैध चाय-दुकानें, पंक्चर की दुकानें व रेस्टोरेंट हटाने और रेस्ट एरिया में ट्रक चालकों के लिए सस्ती दरों पर रेस्टोरेंट व दुकानों की व्यवस्था करने की मांग की है। ताकि ट्रक चालक वहां रुक सकें।