जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज के किशनपोल जोन में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी के नेतृत्व में टीम ने इलाके के छह जर्जर भवनों को सीज कर दिया। वहीं सात भवन मालिकों को अपने मकानों की मरम्मत और मजबूतीकरण के लिए पाबंद किया गया। कार्रवाई लाल जी सांड का रास्ता, मिश्र राजा जी का रास्ता और नाटाणी का रास्ता क्षेत्र में की गई। निगम प्रशासन ने बताया कि जर्जर भवनों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि की संभावना न रहे।
जोन उपायुक्त ने बताया कि जिन भवनों का हिस्सा अत्यधिक जर्जर पाया गया है, उन्हें सीज करने के साथ-साथ मकान मालिकों से शपथ पत्र भी लिया गया है, जिसमें उन्हें जर्जर हिस्से को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी दी गई है। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक सुरक्षा को देखते हुए ऐसे भवनों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।