जयपुर में नकबजनी गैंग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी

Tina Chouhan

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने पांच दिन पहले हुई नकबजनी के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 72 हजार रुपए और करीब 25 लाख की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज में हुलिए की पहचान न हो सके, इसके लिए आरोपियों ने जनाने कपड़ों और बेड शीट का सहारा लिया था। पुलिस ने स्मार्ट पुलिसिंग के जरिए एक हफ्ते के भीतर इन्हें गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि आरोपी जीतराम उर्फ जीतू (23) टोडारायसिंह टोंक हाल राजीव आवास योजना मुहाना और राजा सिंह (22) कल्याणपुर मोतिहारी बिहार हाल सुमेर नगर मुहाना दक्षिण हैं। डीसीपी ने कहा कि आरोपी दिन में सुनसान पड़े घरों की रैकी कर उन्हें निशाना बनाते हैं। वारदात के बाद महिला भेष में घटना स्थल से निकलते हैं, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। आरोपी चोरी किए गए सामान को आपस में बांटकर औने-पौने दामों में बेच देते हैं।

Share This Article