जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई ने आज फुलेरा जयपुर में कार्रवाई करते हुए चंद्र प्रकाश यादव, पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, थाना फुलेरा और हैप्पी माथुर, एक प्राइवेट व्यक्ति को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर ग्रामीण को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी के भाई को साइबर क्राइम की शिकायत में गिरफ्तार नहीं करने और मामला रफा-दफा करने के लिए पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी द्वारा अपने दलाल हैप्पी माथुर, जो सीएलजी मेंबर और मोबाइल शॉप मालिक है, के माध्यम से 70 हजार की मांग की जा रही थी।
इस पर एसीबी जयपुर के राजेश सिंह उप महानिरीक्षक के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण के सुनील कुमार सिहाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में राजकुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक ने मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी चंद्र प्रकाश यादव और हैप्पी माथुर को 50 हजार रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी दलाल हैप्पी माथुर द्वारा 20 हजार रिश्वत के रूप में पूर्व में ही वसूल कर लिए गए थे। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर राजेश सिंह के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।