जयपुर। राजधानी जयपुर में मंगलवार को हुई भारी बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। शहर में शाम को हुई झमाझम बारिश के चलते शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। कई मुख्य मार्गाें पर पानी भरने से जगह-जगह यातायात जाम लगा रहा जिससे वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा। कई जगहों पर सड़कों के धंसने और गड्डे बनने से लोगों को यातायात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते अजमेर रोड 200 फीट बाईपास पर सड़क पर डिवाइडर की रैलिंग तक पानी भर गया।
इसके साथ ही शहर के ट्रांसपोर्ट नगर, कलेक्ट्रेट सर्किल, मुख्य सचिव निवास के सामने, जेके लॉन अस्पताल के सामने, जवाहर सर्किल, टोंक रोड, वैशाली नगर, सिविल लाइंस, सांगानेर, मानसरोवर, विद्याधर नगर, सीकर रोड, अजमेर रोड और झोटवाड़ा क्षेत्रों में पानी भरने से यातायात जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लगने से लोगों का जाम में फंसा रहना पड़ा। सड़कों के लबालब होने दुपहिया वाहन चालकों को अधिक परेशानी उठनी पड़ी, वहीं चौपहिया वाहन भी पानी में फंस गए।
इसके साथ ही जवाहर नगर कच्ची बस्ती, मदरामपुरा कच्ची बस्ती, गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती, एमआई रोड सहित मालवीय नगर एवं लालकोठी अंडरपास में पानी भरने से आवागमन बंद किया गया। धंसी सड़क और दीवार ढहीबारिश के चलते चौमू पुलिया के पास अंबाबाड़ी शॉपिंग सेंटर के पास करीब पन्द्रह फीट लंबा एवं छह से सात फीट गहरा गड्डा हो गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर बैरिकेटिंग कर यातायात को रोका गया। इसी प्रकार आर्मी एरिया में दीवार ढह गई और उसमें ट्रैफिक लाइट का पोल भी गिर गया।