जयपुर। राजधानी जयपुर में आज बारिश का झमाझम दौर जारी है। सुबह से हो रही बारिश रुक रुक कर लगातार जारी है। इससे जहां पारा गिर गया है वहीं सड़कों पर पानी भर गया है और जाम के हालात बने हुए हैं। मानसून की विदाई के बाद भी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह से रुक-रुककर हो रही बरसात से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। जयपुर में बिजली चमकने के साथ दिन में अंधेरा छा गया। शहर के अधिकतर इलाकों में सुबह 11.30 बजे मूसलाधार बरसात हुई।
इससे पहले सोमवार सुबह भी राजधानी में पानी बरसा। सीकर, कोटा, बीकानेर में भी आज सुबह से रुक-रुककर बरसात हो रही है। सीकर के श्रीमाधोपुर में बारिश से पंचाली अंडरपास में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया। इसमें स्कॉर्पियो डूब गई। कई दुकानों में भी पानी घुस गया। सूरजपोल गेट के पास प्लास्टिक की टंकियों से भरी पिकअप गड्ढे में पलट गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं 30-40 Kmph, मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। 7 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है और 8 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने व आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकांश भागों में मौसम ड्राई रहने की संभावना है। बारिश के प्रभाव से आगामी दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।


