जयपुर। जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे गिर गई, जिसमें दो परिवारों के 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे स्थानीय लोगों ने अंडरपास में पानी भरी जगह पर उलटी पड़ी कार देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर वाहन को बाहर निकाला। जब कार खोली गई तो अंदर सात शव मिलने से सभी दंग रह गए।