मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर सड़क हादसे पर दिखाई संवेदनशीलता

Tina Chouhan

जयपुर। हरमाड़ा क्षेत्र में डंपर से हुए दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने त्वरित संवेदनशीलता का परिचय देते हुए राहत और उपचार कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने हादसे की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने जयपुर के एसएमएस अस्पताल और कांवटिया अस्पताल में भर्ती घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा और के.के.

बिश्नोई को कांवटिया अस्पताल भेजा गया है, वहीं मंत्री सुरेश रावत और सुमित गोदारा को एसएमएस अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। शर्मा लगातार घटना की जानकारी ले रहे हैं और कलेक्टर, एसएमएस अस्पताल प्रशासन तथा कांवटिया अस्पताल के चिकित्सकों से अपडेट प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार में पूरी संवेदनशीलता और तत्परता बरती जाए। इस बीच प्रशासन ने राहत कार्यों को तेज कर दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Share This Article