जयपुर। जयपुर पश्चिम पुलिस की त्वरित कार्रवाई में भांकरोटा थाना क्षेत्र के केशोपुरा स्थित 400 साल पुराने गोपाल जी मंदिर से मूर्तियां, चांदी के छत्र और नकदी चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने चोरों के पास से अष्टधातु मूर्तियां, चांदी के छत्र, 85 हजार की नकदी और वारदात में प्रयुक्त ट्रक बरामद किया। मंगलवार की रात करीब 12:47 बजे चोरों ने मंदिर का कांच तोड़कर अंदर घुसकर मूर्तियां, चांदी के छत्र व नगदी चोरी की। सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी पं.
रामस्वरूप शर्मा ने चोरी की वारदात देख थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद के निर्देशन, अति. पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल के सुपरविजन और सहायक पुलिस आयुक्त बगरू हेमेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में, थानाधिकारी मनीष गुप्ता और डीएसटी व तकनीकी शाखा की संयुक्त टीम गठित की गई। तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम ने चोरों की पहचान कर दबिश दी। चारों आरोपी कुन्दन सिंह, अनिल, रघुवीर सिंह, हाकिम सिंह को बयाना रोड, दौसा से ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे संगठित गिरोह बनाकर राजस्थान व उत्तरप्रदेश में मंदिरों और मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।


