जयपुर। जिला जयपुर पश्चिम पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ और अपराध नियंत्रण के लिए 10 सितंबर 2025 को व्यापक एरिया डॉमिनेशन अभियान चलाया। इस दौरान कुल 132 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध शाखा, जयपुर, राजस्थान के आदेशानुसार यह अभियान चलाया गया। आदेशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल के नेतृत्व में जिले के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थानाधिकारी एवं डीएसटी टीमों को शामिल कर 47 टीमें गठित की गईं। अभियान की प्रमुख उपलब्धियां : कुल 18 थाना क्षेत्रों में दबिश, लगभग 298 ठिकानों पर कार्रवाई।
अभियान में करीब 250 पुलिसकर्मी शामिल। 141 एचएस अपराधियों की चैकिंग कर निरोधात्मक कार्यवाही। 132 अपराधी गिरफ्तार, जिनमें 71 व्यक्ति धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार। 19 स्टैंडिंग वारंटी एवं अन्य वारंटी गिरफ्तार। एमवी एक्ट में 5 वाहन जब्त। आबकारी, आर्म्स, एनडीपीएस व जुआ एक्ट में 23 प्रकरण दर्ज, मुल्जिम गिरफ्तार। लंबित प्रकरणों में 4 वांछित आरोपी गिरफ्तार। इस प्रकार ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत जयपुर पश्चिम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की।